Reg No. MSCS/CR/136/2002
Multistate
AL-Khair Co-Operative Credit Society Ltd.
Regd Office - Haroon Nagar Sector-2 Phulwari Sharif, Patna-801505, Bihar (India)
Call Us: 0612-2250434,9304774124
9:30am to 5:30pm (Sat-Thu)
Alert Cyber Fraud

ALERT CYBER FRAUD

Home > ALERT CYBER FRAUD

सुचना

आम लोगों को सूचित किया जाता है कि अल-खैर को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड, यह मल्टी स्टेट को – ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी एक्ट के अंतर्गत चार राज्य ( बिहार, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली एवं झारखण्ड ) में पंजीकृत है, और यह मिनिस्ट्री ऑफ़ को – ऑपरेटिव के अंतर्गत काम करती है | इसके कुल 13 ब्रान्चेस हैं, 1. बिहार में इसकी आठ ब्रान्चेस हैं (1. फुलवारी शरीफ़ 2. पटना सेंट्रल, 3. पटना सिटी, 4. नेउरा, 5. गया, 6, आरा, 7. मोतिहारी, 8 सासाराम ) 2. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में दो ब्रान्चेस है (1. गोमती नगर 2. नख्खास ) 3. दिल्ली में एक ब्रांच जामिया नगर में और 4. झारखण्ड के जमशेदपुर में दो ब्रान्चेस (1. धतकीडीह 2. मानगो ) | अल-खैर मेम्बर आधारित सोसाइटी है नियमानुसार इसे केवल मेम्बर से लेंन देंन करने की अनुमति है | सोसाइटी ऑनलाइन किसी भी तरह का बिज़नेस नहीं करती है |

सावधानी

आप को सूचित करना है कि हमारी सोसाइटी ऑनलाइन लोन नहीं देती है ना ही लोन देने के लिए कोई ऑनलाइन डॉक्यूमेंटस तथा पैसे जमा करने के लिए कहती है, कर्ज़ के लिए मेम्बर होना अनिवार्य है तथा सोसाइटी के लोन फॉर्म पर ही ब्रांच में आवेदन देना पड़ता है | आपको अगर कोई ऐसा फ़ोन आता है तो आप ये समझे की आप से कोई धोखा कर रहा है, आप इससे सावधान रहे |

;