सुचना/सावधानी
आम लोगों को सूचित किया जाता है की अलखैर कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड मल्टी स्टेट कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है और मिनिस्टरी ऑफ़ कोआपरेटिव के अंतर्गत काम करती है |इसके 13 ब्रान्चेस पटना के फुलवारीशरीफ ,महेन्द्रू ,सिटी और नेऊरा के इलावा आरा ,सासाराम ,गया ,मोतिहारी ,लखनऊ ,जमशेदपुर और दिल्ली मिलाकर कुल 13 ब्रान्चेस हैं |सोसाइटी का हेड ऑफिस हारुन नगर ,फुलवारीशरीफ ,पटना में है | अलखैर मेम्बर आधारित सोसाइटी है नियमानुसार इसे केवल मेम्बर से लेंन देंन करने की अनुमति है |सोसाइटी ऑनलाइन बिज़नेस नहीं करती है |
आपको ये सूचित करना है की हमारी सोसाइटी ऑनलाइन लोन नहीं देती है नाही लोन देने के लिए कोई ऑनलाइन डाक्यूमेंट्स तथा पैसा जमा करने के लिए कहती है ,क़र्ज़ के लिए मेम्बर होना अनिवार्य है तथा सोसाइटी के लोन फॉर्म पर ही ब्रांच में आवेदन देना पड़ता है | आपको अगर कोई ऐसा फ़ोन आता है तो आप ये समझे की आपसे कोई धोखा कर रहा है,आप इससे सावधान रहे |
प्रबंधन
अलखैर कोआपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड
|